अशोकनगर | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. मंजू शर्मा द्वारा नोवल कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन स्वयं की अध्यक्षता में किया गया है। जारी आदेश अनुसार जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका अशोकनगर होंगे। यह समूह कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्थानीय स्तर के व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपति आदि को बैठकों में सम्मिलित करेंगे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्ययोजना तैयार करते हुए उसके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगा।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन