6 विधायको के इस्तीफे मंजूर  
6 विधायको के इस्तीफे मंजूर

 


भोपाल।सिंधिया समर्थक 6  पूर्व मंत्री और अब विधायकों पर कार्यवाही के बाद स्पीकर ने मीडिया से कहा 6 विधायको के इस्तीफे स्वीकार कर लिए है।


मुख्यमंत्री की सलाह पर सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को राज्यपाल ने पद से पृथक किया।
इन विधायकों ने  मंत्री रहते सोशल मीडिया और  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जो बयान दिए  वह  इनके आचरण के  और  पद और गोपनीयता के विरुद्ध। इसके अलावा तय समय पर  विधायकों को  तय समय पर बुलाया परंतु मीडिया पर बयान देते नजर आए  और मेरे समक्ष उपस्थित नहीं हुए 
उनके आचरण नियम विरुद्ध इसलिए इन छह विधायकों के इस्तीफे 10 मार्च 2020 की स्थिति में स्वीकार किए जाते हैं।