इंदौर।नर्मदा मालवा गंभीर लिंक योजना के अंतर्गत सांवेर विधान सभा क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल योजना का शुभारंभ 10 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे ग्राम पाल कांकरिया माताजी मंदिर परिसर, तहसील हातोद में होगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस योजना से 43 गांवों को लाभ मिलेगा लाभान्वित होने वाले गांवो में जम्बुर्डी हप्सी, मांगलिया ,अरन्या पाल कांकरिया ,रंग कराड़िया ,अजनोद ,गुलावट, खजुरिया, अजनोटी, बालोदा टाकुन, खलखला, दयाखेड़ा, राला मंडल, सगवाल, माता बारोडी ,रतनखेड़ी, पिपलई, सिन्नोद , बुढानिया पंत, पुवार्डा ,जुनार्डा ,बसान्द्रा, पिपल्या कायस्थ, भादाखेड़ी, पोटलोद, कांकरिया बोर्डिया ,जिन्दाखेड़ा ,कछालिया,खामोद आंजना ,मगरखेड़ी, पालिया हैदर, खाखाखेड़ी ,हरियाखेड़ी,घटगारा,चित्तौड़ा ,बदरखा, पितावली, खतेड़िया ,बज्जात, हासाखेड़ी, टिमरनी, जम्बुर्डी सरवर, नाहरखेड़ा, बलघारा ,बड़ोदियापंत, बालरिया,आदि शामिल है।