भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ़िल्म छपाक को प्रदेश में टैक्स फ्री किया है।दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “
छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।बीजेपी ने इस पर आपत्ती दर्ज की।
कमलनाथ ने फ़िल्म को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट किया कि फ़िल्म छपाक मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।
इस मामले में बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की डॉ हितेंद्र बाजपेई की माने तो कमलनाथ जी यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि मोदी जी पैसा नहीं दे रहे हैं, शिवराज जी खजाना खाली छोड़ गए हैं!मध्यप्रदेश का खजाना खाली है! दीपिका पादुकोण चंद देशद्रोहियों के साथ मोदी जी के खिलाफ क्या खड़ी हो गई जाकर कि उसकी पूरी फिल्में उठाकर उन्होंने टैक्स फ्री कर दी!तो कमलनाथ जी मध्य प्रदेश की जनता को जवाब दें कि किसानों के पेट की रोटी जरूरी है या दीपिका के घर में बटर चिकन और वोडका ?